कुशीनगर: विशुनपुरा विकास खंड के खजुरिया गांव में खसरा ने पांव पसार दिया है। चार-पांच दिनों से एक दर्जन बच्चे बीमार हैं। उनके चेहरे और शरीर पर लाल दाने उभर आए हैं। इससे जुड़ी खबर जागरण ने सोमवार के अंक में प्रकाशित की तो अधिकारियों ने संज्ञान लिया। सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और पीड़ितों की जांच करने के साथ दवाएं वितरित की। उजाला, उमेश, निखिल, शोभा, रीता, राजू, प्रियंका, नैना, छोटू, रोहित समेत अन्य बच्चे पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शुरू में बीमारी कुछ बच्चों को ही थी। फैलकर अन्य बच्चों में भी चपेट में ले ली है, इससे लोगों में भय व्याप्त है। बच्चों का झोलाछाप से इलाज कराया, लेकिन फायदा नहीं हुआ। जागरण की खबर का संज्ञान लेकर विशुनपुरा सीएचसी प्रभारी डॉ. विमलेंदु भूषण ने डॉ. विनोद सिंह, विकास सिंह, आरपी शर्मा, आशा संगीता देवी आदि को गांव में भेजा। उन्होंने कहा कि यह खसरा नामक बीमारी है, बच्चों का चेकअप कराकर जरूरी दवाएं दी गयी हैं।
स्वास्थ्य टीम पहुंची गांव