स्टूडेंट्स के लिए जारी किया नोटिफिकेशन


CBSE Board: सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने 9वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक इन छात्रों को नौवां विषय पढ़ने का विकल्प दिया जा रहा है। नियम के मुताबिक अब पांच अनिवार्य विषयों (हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, सोशल साइंस, साइंस) के अलावा छठवां सब्जेक्ट स्किल्स होगा। वहीं सातवां विषय एक लैंग्वेज होगा। इसके अलावा आठवें और नौवें विषय के तौर पर आर्ट, एजुकेशन, हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन और वर्क एक्सपीरियंस को विषय के तौर पर रख सकेंगे। आठवें और नौवें विषय का मूल्यांकन स्कूल के स्तर पर किया जाएगा।


सभी विषयों को ग्रुप के अनुसार बांट दिया गया है। अब छात्र ग्रुप के अनुसार ही अपने विषयों का चयन कर सकेंगे। यह सुविधा मिलने से छात्रों को मुख्य विषय, वैकल्पिक विषय और भाषा विषय को चुनने में मदद मिलेगी। परिणाम में पांच विषय ही रहेंगे भले छात्रों को नौ विषय पढ़ने का मौका दिया जा रहा है। बोर्ड के रिजल्ट का पांच विषयों पर ही जारी होगा। ये पांच अनिवार्य विषय के अलावा दो भाषा शामिल हैं। बोर्ड की मानें तो 10वीं स्तर से ही स्किल बेस्ड एजुकेशन देने के लिए बाकी विषय को जोड़ा गया है। वहीं सीबीएसई बोर्ड ने यह भी कहा है कि छात्र-छात्राएं केवल उसी ग्रुप का चुनाव करें, जिसे वे 10वीं में पढ़ना चाहते हैं।