स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारतीय रेलवे ने 2,500 डिब्बों में 40,000 आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं। कोरोना के इलाज के बाद अब तक 326 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक देश में कोरोना के कुल 4,421 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में 354 मामले शामिल हैं। वहीं, अब तक 114 लोगों की मौत हो गई है। यदि राज्यों की बात करें तो राजस्थान में आज कोरोना वायरस (COVID-19) के तीन और मामले सामने आए हैं। तीनों सदस्य एक ही परिवार के हैं, जिसमें एक मामला पहले ही सामने आया था। इससे पहले आज 24 नए मामले सामने आए थे। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 328 हो गई है।
रेलवे ने 40 हजार आइसोलेशन बेड किए तैयार